पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के आग्रह पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा लक्सर में दो एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपीज कराये जाने पर भाजपाइयो ने सांसद और रेल मंत्री का आभार जताया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता मोहित कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में लक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया था तथा कुछ के रूट चेंज कर दिए गए थे। क्षेत्र की जनता की मांग पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ भाजपा नेता मोहित कौशिक व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश रस्तोगी के साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को ज्ञापन देकर लक्सर स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपीज कराये जाने की मांग की थी। उनकी मांग पर रेल मंत्री ने अमृत भारत और दुर्गयाना एक्सप्रेस के लक्सर में स्टॉपीज की संस्तुति कर दी है। उन्होने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा, इस पर भाजपाई नेताओं ने सांसद और रेल मंत्री का आभार जताया है।
वही भाजपा नेता राजेश रस्तोगी ने बताया कि कोरोना काल के बाद लक्सर में जिन ट्रेनों के स्टॉपीज समाप्त किए गए थे, उक्त ट्रेनों के स्टॉपीज लक्सर में कराए जाने को लेकर पिछले काफी दिनों से क्षेत्र की जनता मांग करती चली आ रही है। क्षेत्र की जनता ने उक्त समस्या को सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने भी उठाया था। क्षेत्र की जनता की मांग पर सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने अथक प्रयास से लक्सर में दो एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपीज स्वीकृत करा दिया है। इससे क्षेत्र की जनता एवं भाजपाइयों में खुशी की लहर है।
